बिग बॉस 17 का आगाज हो चुका है वहीं, शो के दूसरे दिन ही मन्नारा चोपड़ा की आंखों में आंसू आ गए मन्नारा ने शो के दौरान अपने आंसूओं के पीछे की वजह भी बताई अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने मन्नारा को धोखा दिया प्रोमो में मन्नारा कहती हैं कि मुझे विक्की की वजह से बहुत बुरा लगा है साथ ही विक्की जैन के डबल स्टैंटर्डस के बारे में भी मन्नारा बात करती हैं दरअसल, मन्नारा को घर के कई सदस्यों ने पहले नोमिनेशन में डाला है नील भट्ट ने भी नोमिनेशन के लिए मन्नारा का ही नाम दिया ऐश्वर्या शर्मा भी मन्नारा का ही नाम लेती नजर आईं देखना होगा कि मन्नारा के साथ दूसरे एपिसोड में क्या होता है