बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद सोनिया काफी इंटरव्यूज दे रही हैं सोनिया बिग बॉस के घर और सदस्यों से जुड़े कई खुलासे किए हैं टेली चक्कर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने ईशा मालवीय को एक्सपोज किया उन्होंने बताया कि ईशा को पहले से समर्थ की एंट्री के बारे में पता था सोनिया ने समर्थ के लिए ईशा के रिएक्शन को भी नाटक ही बताया ये भी कहा कि समर्थ का अपनी गर्लफ्रेंड के लिए सबके सामने बुरा बोलना गलत है वही अभिषेक के लिए उन्होंने कहा कि वह ईशा से सचमुच प्यार करता है अभिषेक ने ईशा के लिए कभी भी गलत नहीं बोला और समर्थ नहीं आता तो वो ईशा से दूर भी ना होता सोनिया ने कहा कि ईशा छोटी हैं और वे इस बात को समझ नहीं पा रही हैं