सोनिया बंसल ने बिग बॉस 17 में धमाकेदार एंट्री ली थी

लेकिन, दो हफ्ते बाद ही सबसे पहले सोनिया घर से बेघर हो गईं

अब सोनिया ने बिग बॉस के घर से बाहर आकर घरवालों का पोल खोली है

सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने विक्की जैन की सच्चाई बताई

सोनिया ने कहा कि विक्की का अंकिता के साथ सही बिहेवियर नहीं है

सोनिया ने कहा कि अंकिता दिल की बहुत अच्छी हैं

सोनिया ने बताया अंकिता ने खानजादी से लड़ाई के बाद भी उन्हें गले लगा लिया

लेकिन, विक्की लोगों को घर में भिड़वाते हैं और मजे लेते हैं

सोनिया ने कहा कि वे अंकिता लोखंडे को सपोर्ट करेंगी

वहीं विक्की को सोनिया ने निगेटिव कैरेक्टर वाला बताया