बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी को होने जा रहा है अंकिता लोखंडे बिग बॉस के फाइनल तक पहुंच गई हैं ट्रॉफी से अंकिता केवल एक कदम दूर खड़ी हैं टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से अंकिता लोखंडे ने पहचान बनाई पवित्र रिश्ता की अर्चना के किरदार से अंकिता लोगों के दिलों में बसीं अंकिता के साथ शो में पति विक्की जैन भी आए पिछले वीकेंड का वार में विक्की जैन घर से बेघर हो गए बिग बॉस के घर में अंकिता के गेम को उनके फैंस ने काफी पसंद किया 17 वें सीजन में अंकिता पूरी तरह से छाईं रहीं देखना होगा कि क्या अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 की विनर बनेंगी