मुनव्वर फारुकी को आपने बिग बॉस के घर में कई अंदाज में देखा होगा

कभी लोगों को हंसाते, कभी कॉमेडी करते, तो कभी शायरी सुनाते भी नजर आए

मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के फाइनलिस्ट भी बन चुके हैं

इससे पहले भी मुनव्वर रियलिटी शो लॉक अप 1 जीत चुके हैं

मुनव्वर की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है

शो में उन्हें सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट करण कुंद्रा भी आए थे

करण कुंद्रा की बातें सुनकर मुनव्वर इमोशनल भी हुए

मुनव्वर के अलावा अभिषेक, मन्नारा, अंकिता और अरुण भी फाइनलिस्ट हैं

आखिरी फैसला तो फिनाले में दर्शकों के वोटों पर ही निर्भर करेगा

बिग बॉस 17 के विनर का पता आज यानी 28 जनवरी को चलेगा