बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है बिग बॉस के फिनाले से एक दिन पहले घर में पूजा भट्ट आई हैं घर के अंदर पूजा, मन्नारा चोपड़ा को सपोर्ट करती नजर आईं पूजा ने मन्नारा के गेम खेलने की तारीफ की साथ ही मन्नारा को शो के फिनाले तक पहुंचने के लिए बधाई भी दी पूजा भट्ट, मन्नारा चोपड़ा को मोटिवेट करती भी नजर आईं पूजा की बातें सुनकर मन्नारा काफी खुश हुईं पूजा ने कुछ ऐसा कहा कि मन्नारा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा पूजा ने कहा कि मैंने आपके सिर पर क्राउन को फिक्स कर दिया है पूजा भट्ट के मुताबिक, बिग बॉस का ताज मन्नारा के सिर सजेगा