बिग बॉस 17 से अंकिता के पति विक्की जैन बेघर हो गए हैं घर से बेघर होने के बाद विक्की ने अंकिता और अपनी लड़ाई पर सफाई दी है विक्की ने कहा कि कुछ चीजें गेम के प्रेशर में खराब हो जाती है आगे वे कहते हैं रिश्ते वही स्ट्रॉन्ग हैं जो वहां से निकलने के बाद अच्छे से रहेंगे विक्की ने ये भी कहा कि जिनके हर इमोशन सामने आए हैं वही रियल इसके बाद विक्की कहते हैं हम लोगों ने जो किया है वो सब रियल था विक्की ने मुनव्वर के वुमनाइजर से जुड़ा भी बयान दिया उन्होंने कहा वो वुमनाइजर हैं कि नहीं मुझे नहीं पता आगे विक्की कहते हैं लेकिन अगर मुनव्वर को एहसास है और वो उसे सुधार लें तो बेहतर है आपको बता दें कि अंकिता बिग बॉस की फाइनलिस्ट में से एक हैं