अगर स्टाइलिश दिखना है तो मन्नारा के लुक्स से लें आइडिया इंडियन ब्यूटी लगना चाहती हैं तो ऐसा साड़ी लुक करें ट्राई रानी पिंक कलर का क्रॉप टॉप देगा खूबसूरत लुक सिंपल कुर्ते में भी प्यारी लगती हैं मन्नारा ऐसी आउटफिट तो वार्डरोब में होनी ही चाहिए इस लाइट पिंक नेट साड़ी पर ज्वैलरी को काफी अच्छे से पेयर किया है आपकी पार्टीज में जान डाल देगा ये शाइनी टॉप ये मल्टीकलर ड्रेस आप पर भी काफी क्यूट लगेगी ऑफ शोल्डर टॉप में मन्नारा स्टाइलिश नजर आ रही हैं ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो ऐसे ब्लू-रेड लहंगे का पेयर करें ट्राई