बिग बॉस 17 की शुरुआत होने वाली है फैंस बेहद एक्साइटेड हैं

शो को शुरू होने में बस चंद दिन ही रह गए हैं, लेकिन तभी मेकर्स ने खेल कर दिया है

5 दिन पहले ही मेकर्स ने इस शो के कंटेस्टेंट्स लिस्ट में बड़ा हेरफेर कर दिया है

इसके पीछे की वजह है मेकर्स फैंस को लुभाना चाहते हैं और ज्यादा से ज्यादा टीआपी बटोरना चाहते हैं

सलमान के शो में नए कंटेस्टेंट्स लिस्ट में जो पहले दो नाम हैं वो यूट्यूबर विवेक चौधरी और खुशी पंजाबन हैं

ऋषभ जयसवाल टीवी पर कई रिएलिटी शोज में नजर आ चुके हैं अब बारी बिग बॉस 17 की

सुपरमॉडल मनस्वी ममगई
बिग बॉस 17 में आने वाली हैं


सनी आर्या को लेकर भी खबर है कि वे बिग बॉस 17 में एंट्री मार सकते हैं

अनुपमा के समर का तो अंत हो गया लेकिन बिग ब़ॉस 17 में सागर पारेख नजर आ सकते हैं

ममता कुलकर्णी के फैंस उन्हें फिर से स्क्रीन पर देखना चाहते हैं बिग बॉस 17 में इसबार वे नजर आ सकती हैं

एल्विश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड Kirti Mehra भी बिग बॉस के इस सीजन में नजर आ सकती हैं

जद हदीद की एक्स फिरोजा खान भी बिग बॉस 17 में एंट्री मार सकती हैं