बिग बॉस 17 के ग्रैंड प्रीमियर पर दो ऐसे कंटेस्टेंट्स आए जो सलमान खान के सामने ही भिड़ गए

उड़ारियां शो के दो एक्टर्स जिनकी बिग बॉस 17 के ग्रैंड प्रीमियर पर ग्रैंड एंट्री हुई

लेकिन अचानक ये दोनों ही भूल गए कि वे बिग बॉस के मंच पर हैं और सलमान खान के सामने खड़े हैं

ये दोनों ही एक्टर उड़ारियां स्टार रह चुके हैं अभिषेक कुमार

और ईशा मालवीय थे

ईशा मालवीय अभिषेक कुमार की लव स्टोरी टीवी शो के सेट पर शुरू हुई थी

लेकिन अभिषेक की एक्स्ट्रा केयर कब जैलेस फीलिंग में तब्दील हो गई उन्हें भी खुद खबर नहीं

इधर ईशा अभिषेक के ऐसे बर्ताव से परेशान हो गई थीं इसी बात को उन्होंने सलमान खान के आगे रखा था

ऐसे में मंच पर ही ईशा और अभिषेक की तूतू-मैंमैं स्टार्ट हो गई

बाद में सलमान को इन दोनों की लड़ाई देख कर उड़ारियां शो के प्रियंका और अंकित याद आ गए, वे भी ऐसे ही शो पर लड़े थे

ये देखना दिलचस्प रहेगा जो ग्रैंड प्रीमियर पर सलमान के सामने खुद को रोक नहीं पाए, वो शो में क्या करने वाले हैं..