ईशा, मन्नारा और सना रईस हाल ही के एपिसोड्स में बात करते नजर आये तीनो विक्की और अंकिता की शादी के बारे में बात कर रहे थे ईशा ने बताया कि विक्की ने अपनी और अंकिता की शादी को इन्वेस्टमेंट कहा विक्की ने ईशा को कहा था कि वे किस्मत में नहीं मानते ईशा ने सवाल किया था तो फिर अंकिता दी से कैसे मिला क्या वे हमेशा से श्योर थे कि उनको अंकिता से शादी करनी है विक्की ने कहा कि वे अंकिता और उनके दोस्तों के म्यूच्यूअल फ्रेंड थे मुंबई आकर भी उन्होंने उन्ही लोगों से दोस्ती की जो अंकिता के दोस्त थे ऐसे वे अंकिता से मिले उन्हें डेट किया और शादी की ईशा ने कहा विक्की ने अंकिता से दोस्ती को इन्वेस्टमेंट कहा है साथ ही ओरी से दोस्ती भी इन्वेंस्टमेंट है