बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट के बीच नोंक-झोंक का सिलसिला लगातार देखने को मिल रहा है अब घर में ईशा मालवीय की एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार संग फाइट देखने को मिली जिसे लेकर अभिषेक ने ईशा पर पर्सनल अटैक भी कर दिया इतना ही नहीं अभिषेक ने ईशा के परिवार को भी भला-बुरा कह दिया अभिषेक ने कहा कि ईशा रात को क्लब जाती है और सुबह आती है नेशनल टीवी पर ईशा के इस इनसल्ट को लेकर उनकी टीम ने रिएक्ट किया है उन्होंने अभिषेक के खिलाफ बयान जारी कर उनकी क्लास लगाई ईशा की टीम ने कहा- किसी को इतना मत उकसाओ कि इंसान बदतमीजी के लिए मजबूर हो जाए 20 साल की लड़की को कितना जलील करोगे कैरेक्टर शेम,बॉडी शेम, परिवार पर बोलना अब कुछ और बचा रह गया है नेशनल टीवी पर