बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़ा तो काफी हुआ अब बिग बॉस 17 में रोमांस की बारी है घर के अंदर इस बार करवा चौथ का त्योहार टीवी की बहुएं मनाएंगी अंकिता लोखंडे बिग बॉस में अपने पति विक्की जैन के साथ आईं हैं वहीं, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट भी शो का हिस्सा बने हैं शो में अब तक अंकिता-विक्की के बीच काफी तकरार देखी गई है अब इस कपल के बीच प्यार के पल भी देखने को मिल सकते हैं वहीं, नील और ऐश्वर्या के बीच भी नोंक-झोंक देखी जा रही है लेकिन, इस करवा चौथ ये कपल भी मोहब्बत में डूबा नजर आ सकता है ये एक्ट्रेसेस बिग बॉस के घर में करवा चौथ मनाती नजर आएंगी