बिग बॉस 17 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है शो में कुछ कंटेस्टेंट्स की जर्नी को खूब प्यार मिला है बिग बॉस 17 को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं फिनाले राउंड में अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, अरुण माशेट्टी और अभिषेक कुमार है इन टॉप 5 में सबकी नजरें टॉप 3 में टिकी हैं मनारा के टॉप 3 में होने के हाई चांसेज नजर आ रहे हैं वोटिंग ट्रेंड्स में टॉप 3 में बनी हुई हैं मनारा के चांसेज हैं कि वो शो जीत भी सकती हैं मनारा पहली या दूसरी रनर अप भी हो सकती हैं हालांकि, अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं है बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को है