बिग बॉस के घर में एक बार फिर अशांति छा गई है इस बार खानजादी और मन्नारा चोपड़ा की भिड़ंत हो गई है दोनों बिग बॉस की कंटेस्टेंट हैं और मन्नारा और खानजादी के बीच दोस्ती भी हो गई थी मुनव्वर ने खास तौर पर अपने घरवालों को कहा था कि एकजुट होकर रहें लेकिन मन्नारा और खानजादी ये भूल गईं अब मन्नारा और खानजादी पूरे घर के सामने आपस में लड़ पड़ीं बाद में दोनों अलग अलग कोने पकड़ कर रोती भी दिखीं घर के अंदर बेहद कम लोगों से मन्नारा की बन रही है जिनमें से एक अंकिता लोखंडे हैं जब अंकिता ने खानजादी को रोते हुए देखा तो वे उसे चुप कराने लगीं इस दौरान सभी के सामने मन्नारा अंकिता को भी काफी कुछ कह देंगी मन्नारा कहेंगी कि उन्होंने सबको घर में अपना चमचा बना लिया है शो में अंकिता भी अब गेम खेलते हुए कहेंगी कि सब उनके बच्चे हैं इसके बाद मन्नारा का पारा और चढ़ता दिखेगा क्या टीम तोड़ने में कामयाब होंगी अंकिता लोखंडे?