मन्नारा-मुनव्वर बिग बॉस के घर में शुरुआत से ही अच्छे दोस्त रहे हैं लेकिन अब दोनों के रिश्ते में दरार आती नजर आ रही है हाल ही रिलीज हुए प्रोमो में दोनों की भयंकर लड़ाई देखने को मिल रही है मन्नारा मुनव्वर को कहती हैं कि वो अब पहले जैसे दोस्त नहीं रहे जिसपर मुनव्वर जवाब देते हैं कि मन्नारा को ताने देने से उन्होंने पहले भी मना किया है मन्नारा ये भी कहती हैं कि मुनव्वर के बात करने का तरीका उन्हें नहीं पसंद बाद में मन्नारा के रोकने पर भी मुनव्वर उठ कर चले जाते हैं मन्नारा को पहले भी मुनव्वर के साथ नकली दोस्ती निभाने के लिए टोका गया है कमेंट्स में लोग मुनव्वर की तरफदारी करते नजर आये कईं लोगों ने तो ये भी कहा कि इसे देखकर उन्हें काफी सेटिस्फेक्शन मिली