मुनव्वर फारूकी की एंट्री बिग बॉस 17 में हो चुकी है अपनी शानदार शायरियों से मुनव्वर घर के अंदर सभी का दिल जीत रहे हैं मुनव्वर का ये अंदाज फैंस के साथ बिग बॉस की एक कंटेस्टेंट को भी काफी पसंद आ रहा है दरअसल एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा भी बिग बॉस के घर में इस बार आई हुई हैं मन्नारा शो में आने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं वहीं शो के दूसरे कंटेस्टेंट थे मुनव्वर इसी दौरान दोनों की बातचीत हुई थी अब मुनव्वर और मन्नारा एक साथ काफी कंफर्टेबल नजर आ रहे हैं मुनव्वर मन्नारा को सपोर्ट करते और प्रोटेक्ट करते देखे गए मन्नारा भी फारूकी पर ही अपना ट्रस्ट करती दिख रही हैं ऐसे में मन्नारा और मुनव्वर के बीच नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं सोशल मीडिया पर ऑलरेडी इस जोड़ी की चर्चा होने लगी है मुनव्वर कभी मन्नारा को हंसाते हैं तो कभी उनके लिए डांस करते दिखे हैं ऐसे में मन्नारा और मुनव्वर की ये दोस्ती प्यार का रंग ले सकती है