बिग बॉस 17 का फिनाले करीब है

वीकेंड का वार में आयशा खान घर से बेघर हो गईं

अब बिग बॉस के घर में 17 में से 7 सदस्य रह गए हैं

टिकट टू फिनाले के टास्क से अभिषेक फाइनल में पहुंच गए हैं

वहीं, मुनव्वर फारुकी का भी टिकट फाइनल हो गया है

अरुण भी बिग बॉस 17 के फाइनल का हिस्सा होंगे

इसके साथ ही फिनाले में मन्नारा चोपड़ा ने भी एंट्री ले ली है

वहीं ईशा, अंकिता और विक्की में से
कोई एक ही फाइनल का हिस्सा बनेगा


देखना होगा कि बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में कौन शामिल होगा

बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी को होगा