बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट के बीच अब तल्खियां खूब देखने को मिल रहा है

बीते एपिसोड में आयशा खान मुनव्वर फारुकी पर खूब भड़कीं

आयशा का कहना है कि मुनव्वर ने उनका इस्तेमाल किया है

आगे आयशा कहती हैं मुनव्वर मुझ से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे

आयशा मुनव्वर पर इल्जाम लगाते हुए कहती हैं मुनव्वर रातों रात पलट गए

आयशा गुस्से में कहती हैं मुनव्वर नेशनल टेलीविजन पर आपना बयान ही बदल दिया

आयशा ने मुनव्वर को घर वालों के सामने धमकी भी देते नजर आईं

आयशा ने कहा तुझे पता नहीं है मैं किन किन चीजों पर तुझे कॉल आउट कर सकती हूं

आगे आयशा कहती हैं बहुत कुछ बताना बाकी है

उन्होंने कहा मुझे घर से निकाल दिया जाए लेकिन मैं सबकुछ बता कर जाऊंगी अब