बीते एपिसोड में वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा शो के होस्ट सलमान खान ने कई झूठे रिश्तों का खुलासा किया इस दौरान उन्होंने मन्नारा चोपड़ा की दोस्ती के आड़ में चल रहे गेम प्लान का पर्दाफाश किया साथ ही सलमान ने मन्नारा की मुनव्वर संग दोस्ती को भी फेक बताया जिसे सुन मुनव्वर को काफी बड़ा सदमा लगा वहीं मन्नारा सलमान की झाड़ के बाद रोतीं नजर आईं अब अपकमिंग एपिसोड में दोनों कंटेस्टेंट की दोस्ती में दरार देखने को मिलेगी प्रोमो में दिखा मुनव्वर गार्डन एरिया में नाराज होकर बैठे रहते हैं जहां ईशा उन्हें समझाती हैं कि मन्नारा दोस्ती के लायक नहीं हैं मन्नारा की बात करते हुए मुनव्वर की भी आंखों से आंसू झलक आते हैं