टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस का आज ग्रैंड प्रीमियर होगा

लोग शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

शो में टीवी के कई बड़े नाम दिख सकते हैं

कंटेस्टेंट्स की कंफर्म लिस्ट भी सामने आ चुकी है

शो में अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन संग नजर आ सकती हैं

टेलीचक्कर के मुताबिक, शो में अंकिता हर हफ्ते के 10-12 लाख रुपये के करीब लेंगी

बिग बॉस के घर में मुनव्वर फारुकी भी एंट्री ले सकते हैं

मुनव्वर शो में हर एपिसोड के 7-8 लाख रुपये तक चार्ज कर रहे हैं

इसी के साथ मुनव्वर बिग बॉस के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट भी बन जायेंगे

शो में ऐश्वर्या शर्मा भी पति नील संग दिख सकती हैं