बिग बॉस 17 के घर में हर दिन कोई ना कोई ड्रामा देखने को मिलता है अब लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता और विक्की को लेकर सवाल खड़े होते दिखे घरवालों नें सवाल उठाया कि इस जोड़े को स्पेशल हेयर ट्रीटमेंट क्यों मिल रहा है जिसके बाद नील भट्ट ने विक्की के बालों को लेकर खुलासा किया नील का कहना है कि विक्की के बाल असली नहीं हैं उन्होंने कहा कि विक्की को हेयरलाइंस और गंजेपन की प्रॉब्लम है जिसके कारण उन्हें विग की जरुरत पड़ती है हर हफ्ते मेडिकल ट्रीटमेंट कर उसे ग्लू लगाकर चिपकाना पड़ता है जिसके बाद विक्की और अंकिता ने घरवालों को इस ट्रीटमेंट के बारे में समझाया साथ ही बिग बॉस ने चेतावनी दी कि अब इसे लेकर कोई चर्चा नहीं होगी