बिग बॉस टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो है हाल ही में बिग बॉस के नए सीजन का टीजर लांच हुआ है बिग बॉस के मेकर्स एक नए कान्सेप्ट के साथ सामने आये हैं टीजर में सलमान 3 अलग रूपों में नजर आये सलमान कहते दिखें कि दर्शकों ने अबतक सिर्फ बिग बॉस की आंख ही देखी है लेकिन अब वे बिग बॉस का दिल दिमाग और दम भी देखेंगे सलमान ने ये बोलकर प्रोमो का एंड किया खबरों में पहले बिग बॉस का सिंगल vs कपल का कांसेप्ट बताया जा रहा था हालांकि अभी भी शो के असली कांसेप्ट को लेकर खुलासा नहीं हुआ है इस टीजर के आने के बाद फैंस बेसब्री से शो का इंतजार कर रहे हैं