बिग बॉस के घर में प्यार का माहौल बन रहा है खानजादी और अभिषेक की बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं अभिषेक घर में सभी के सामने खानजादी से माफी मांगते हैं अभिषेक हाथ जोड़कर, कान पकड़कर खानजादी से सॉरी बोलते हैं वहीं, खानजादी पूछती हैं कि दोबारा ऐसी गलती की तो इस बात पर अभिषेक जवाब देते हुए एक डिमांड कर देते हैं अभिषेक कहते हैं कि तो मेरे गाल पर एक किस कर देना इसके साथ ही अभिषेक पूरे घर में खानजादी के आगे-पीछे भी घूमते नजर आएंगे वहीं, प्रोमो में अभिषेक को ऐसा करते देख ईशा का रिएक्शन भी दिखता है ईशा का पीछा छोड़ अब अभिषेक खानजादी के पीछे चक्कर काटता दिखेगा