बिग बॉस 17 में प्यार मोहब्बत का दौर छिड़ा हुआ है अभिषेक का ईशा के लिए प्यार बाहर आ चुका है वहीं ईशा, अभिषेक से केवल दोस्ती रखना चाहती हैं अभिषेक, ईशा के साथ रहा अपना पिछला रिलेशनशिप अभी तक नहीं भूला है बिग बॉस के घर में भी अभिषेक, ईशा से दूर नहीं हो पा रहा घर के अंदर दोनों एक साथ बैठकर बात करते हैं अचानक ही ईशा वहां से उठकर चली जाती हैं अभिषेक कहता है कि मुझे यहां किसी से फर्क नहीं पड़ता मुझे केवल तेरे से फर्क पड़ता है, तेरे से ईशा के प्यार में अभिषेक का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है