बिग बॉस 17 में लड़ाइयों का ओवरडोज जारी है इस बार अंकिता लोखंडे और नील भट्ट के बीच जबरदस्त बहस हो गई प्रोमो में नील का काफी तेज एग्रेशन दिखाई दे रहा है वहीं, अंकिता लोखंडे भी नील के एग्रेशन का जवाब देती नजर आती हैं बिग बॉस में नॉमिनेशन राउंड शुरु होने वाला है इस राउंड के दौरान ही नील, अंकिता को चिढ़ाते नजर आएंगे वहीं, अंकिता भी नील को फट्टू बोल देंगी लड़ाई करते-करते नील, अंकिता के पास आकर बैठ जाता है लड़ाई के बीच नील जोर-जोर से चिल्लाना शुरु कर देते हैं वहीं, अंकिता भी नील की तरह ही तेज आवाज में जवाब देती हैं