बिग बॉस के घर में जबरदस्त धमाल जारी है अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने मिलकर अरुण को घेर लिया शुरुआत में ऐश्वर्या शर्मा और अरुण ने विक्की को पलटू कहा वहीं, विक्की ने अरुण को चुगली कहकर बुलाया बाद में अरुण और विक्की के बीच बहसबाजी तेज हो गई अरुण और विक्की ने एक-दूसरे को खरी-खोटी सुनाई विक्की और अरुण की लड़ाई में अंकिता भी बीच में कूद गई अंकिता ने अरुण पर बॉडी शेमिंग करने के आरोप लगाए अरुण ने विक्की से कहा कि वो नंबर गेम खेलता है बिग बॉस के घर में तगड़ी बहसबाजी देखने को मिलने वाली है