बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ आईं

दोनों के बीच काफी बेहतर केमिस्ट्री दिखाई दे रही थी

लेकिन, अब इस कपल के बीच दरार पड़ती नजर आ रही है

सोते-जागते हर वक्त इस कपल के बीच तकरार देखी जाती है

घर में अंकिता लोखंडे खुद को अकेला फील कर रही हैं

अंकिता, विक्की से कहती हैं, मैं भीख नहीं मांग सकती कि कि तू मुझे देख

इसी बात के जवाब में विक्की कहते हैं, मैं आपके पीछे-पीछे नहीं घूम सकता

अंकिता ने कहा कि मुझे लगा कि तू मेरी स्ट्रेंथ ही, पर नहीं है

साथ ही विक्की ने कहा कि मैं यहां नाक कटाने नहीं आया

विक्की ने आगे कहा कि दिन भर तुम्हारे पीछे घूमता रहूं, मैं नहीं कर सकता