बिग बॉस के घर में एंटरटेनमेंट का तड़का जारी है वहीं, अनुराग डोभाल को बिग बॉस से फटकार लगने वाली है अनुराग डोभाल घरवालों के कान भरते नजर आएंगे अनुराग एक जगह ऐश्वर्या से अंकिता के बारे में बात करेंगे वहीं, दूसरी जगह सना रईस खान से भी बिचिंग करेंगे साथ ही अरुण माशेट्टी से भी घरवालों के बारे में बात करते नजर आएंगे अनुराग ने बिग बॉस के घर में भेदभाव होने पर भी बात की इस पर बिग बॉस कहते हैं कि अनुराग बाबा मोहल्ले वालों के कान भरने में लगे हुए हैं आप करिए अब अपना रोना-धोना, सामने से भी मेरा वार जरूर आएगा बिग बॉस कहते हैं कि मेरे वार के लिए इंतजार करिए