बिग बॉस के घर में जबरदस्त ड्रामे की शुरुआत हो गई है घर में खानजादी और अंकिता लोखंडे के बीच घमासान छिड़ने वाला है जिसके चलते बिग बॉस में हाइवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा अंकिता और खानजादी के बीच किसी बात पर बहस हो जाती है बहस के बीच अंकिता, खानजादी को इडियट बोल देती हैं पलटवार में खानजादी एक्ट्रेस के प्रोफेशन को लेकर कमेंट करती हैं खानजादी कहती हैं कि मैं तेरी तरह सीरियल नहीं करती खानजादी के ऐसा कहने से अंकिता और ज्यादा भड़क जाती हैं सोनिया बंसल, इस झगड़े में खानजादी को रोकती नजर आती हैं बाद में विक्की, अंकिता को भी शांत कराते हैं