बिग बॉस 17 में असली खेल अब शुरु होने जा रहा है बिग बॉस के घर का पहला टास्क कंटेस्टेंट्स को दिया गया दो कंटेस्टेंट को इस पोज में खड़े होने के लिए कहा गया लेकिन, अंकिता और मनारा सही से खड़ी नहीं हो पाई तब बिग बॉस विक्की जैन से सिखाने के लिए कहते हैं टास्क शुरु होते ही घर में अफरा-तफरी मच जाती है इस टास्क के बीच नील और मुनव्वर में झगड़ा हो जाता है घर का कोई भी सदस्य सही से टास्क नहीं कर पाता बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट पर गुस्सा भी करते हैं इसी के साथ घर का पहला टास्क बिग बॉस रोक देते हैं