बिग बॉस के घर में जबरदस्त घमासान जारी है

ईशा के रुमर्ड बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एंट्री से शो में नया ट्विस्ट आया है

समर्थ जुरेल के आने से अभिषेक फूट-फूटकर रोने लगते हैं

वहीं ईशा, अभिषेक के पास आकर उन्हें शांत कराने की कोशिश करती हैं

समर्थ, ईशा से पूछते हैं कि क्या हम दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं

तब ईशा, समर्थ से डेटिंग करने पर मना कर देती हैं

ईशा से मना सुनकर समर्थ काफी भड़क जाते हैं

समर्थ, ईशा को काफी भला-बुरा कहते भी नजर आते हैं

समर्थ के ईशा पर भड़कने के चलते, अभिषेक को गुस्सा आ जाता है

इसी के साथ अभिषेक और समर्थ में तगड़ी बहस छिड़ जाती है