सलमान खान की जगह करण जौहर बिग बॉस 17 में बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं करण जौहर ने आते ही घरवालों की क्लास लगाना शुरु कर दिया है करण ने अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की सच्चाई घरवालों के सामने बताई करण ने कहा कि अंकिता-विक्की घर को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं करण ने कहा कि अभिषेक को तो आप कंट्रोल में ले आए हैं वहीं, मन्नारा बिल्कुल आपके काबू में नहीं आ रही हैं करण ने विक्की के बार-बार कही जाने वाली बात पर अंकिता से सवाल किया करण पूछते हैं कि विक्की ने कितनी बार घर को कंट्रोल करने की बात कही है अंकिता ने माना कि हां, विक्की ने ये बात कई बार कही है इसी के साथ घरवालों के सामने विक्की और अंकिता का राज खुल जाता है