बिग बॉस के घर में मन्नारा ने खुद को ही मुसीबत में डाल लिया बिग बॉस के घर में राशन का सामान आया है वहीं, दिमाग के मकान वाले राशन के मालिक बनते हैं मन्नारा सहित दिमाग के मकान वाले राशन लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं मन्नारा ने मन में बाकी घरवालों के लिए हमदर्दी जाग जाती है मन्नारा कहती हैं कि उनके लिए भी कुछ छोड़ दो अब मन्नारा की महानता पर बिग बॉस राशन का सामान देने से मना कर सकते हैं मुनव्वर, मन्नारा पर गुस्सा होते हुए कहते हैं कि क्या हमारे अंदर इंसानियत नहीं हैं मन्नारा की इस बात पर रिंकू भी भड़क जाती हैं वहीं, मन्नारा कहती हैं कि बिग बॉस मेरे लिए क्या कलेश पैदा कर दिया है