बिग बॉस के घर में एंटरटेनमेंट का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है इस बार घर में खानजादी और नील भट्ट के बीच जंग छिड़ गई खाने की टेबल पर हुई लड़ाई पूरे घर में घूमी वहीं, नील भट्ट ने खानजादी को नौटंकी कह दिया इसके बाद खानजादी हंस-हंसकर नील का मजाक उड़ाने लगीं नील ने भी खानजादी की तरह ही पलटवार किया नील भट्ट घर के अंदर खानजादी की एक्टिंग करते नजर आए नील भट्ट ने खानजादी की तरह ही बोलने की कोशिश की अपने पति का गुस्सा देखकर ऐश्वर्या शर्मा हंसने लगीं नील का ये रूप देखकर ऐश्वर्या कहती हैं कि माय हसबैंड इज बैक