बिग बॉस के घर में अंकिता-विक्की के बीच टक्कर जारी है पति-पत्नी के झगड़े में अब सलमान खान की एंट्री होने वाली है सलमान खान इस हफ्ते शुक्रवार का वार लेकर आ रहे हैं सलमान ने अंकिता से पूछा कि क्या यहां आप अपनी पहचान खोने आईं हैं अंकिता ने आरोप लगाया कि विक्की उन्हें कोई डिसीजन नहीं लेने दे रहे अंकिता ने कहा कि मुझे ये सब बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा ये कहते-कहते अंकिता की आंखों से आंसू आ गए इस बात पर सलमान खान ने विक्की को फटकार लगाई विक्की कहते हैं कि मैं मजाक, तभी सलमान रोक देते हैं सलमान कहते हैं कि आप अंकिता को कोई इनडिविजुअल डिसीजन लेने नहीं दे रहे हो