बिग बॉस 17 में जबरदस्त घमासान जारी है शुक्रवार का वार में सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आएंगे इस हफ्ते सलमान अपने फैन अभिषेक को फटकार लगाएंगे मनारा और अभिषेक की लड़ाई पर सलमान गुस्सा हैं सलमान मनारा से पूछते हैं कि क्या आपका कोई ट्रिगर प्वाइंट है मनारा कहती हैं, हां, वो है कि मेरी फैमिली के बारे में मुझसे बात न करें मनारा कहती हैं कि मुझे किसी के साथ कंपेयर मत करो वहीं, अभिषेक ने माना कि हां, वो मनारा को ट्रिगर कर रहे थे इस बात पर सलमान, अभिषेक पर बरस पड़ते हैं सलमान कहते हैं आप मेरे फैन होंगे, लेकिन आपकी मेरी जैसी हरकत नहीं है