बिग बॉस 17 में आज पहला वीकेंड का वार होने वाला है शो में तड़का लगाने गणपत की स्टार कास्ट पहुंची है घरवालों को टाइगर और कृति धमाकेदार टास्क भी देते नजर आएंगे टास्क के दौरान मुनव्वर और अभिषेक, ऐश्वर्या को घेरेंगे अभिषेक और मुव्वर ऐश्वर्या पर डिफेंडिंग खेलने का आरोप लगाने वाले हैं वहीं, ऐश्वर्या भी वहीं, ऐश्वर्या भी अभिषेक को ट्रोल करती नजर आएंगी वहीं, शो के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाने वाले हैं सलमान, घर में ईशा के बर्ताव को लेकर फटकार लगाते हैं सलमान ने ईशा को सेल्फ ऑब्सेस्ड का टैग भी दिया वीकेंड का वार के पहले एपिसोड में एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज मिलने वाला है