मल्लिका सिंह को सीरियल राधा कृष्ण से एक अलग पहचान हासिल हुई एक्ट्रेस को टीवी की राधा के रूप में घर-घर में जाना जाता है टीवी की राधा को बिग बॉस की तरफ से ऑफर भेजा गया बिग बॉस 17 शामिल होने के लिए एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया मल्लिका सिंह ने खुद सलमान खान के शो को लेकर कंफर्म किया मल्लिका ने बताया कि उन्हें मेकर्स ने बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए कहा था लेकिन, एक्ट्रेस ने इस ऑफर को पूरी तरह से मना कर दिया माना जा रहा था कि मल्लिका की शो में ग्रैंड एंट्री होगी लेकिन, एक्ट्रेस ने सलमान खान के शो को ठुकरा दिया है मल्लिका सिंह काफी समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं