बिग बॉस की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है

सलमान खान बिग बॉस का 17वां सीजन लेकर हाजिर हो गए हैं

ये शो 4 महीनों तक दर्शकों को इंगेज रखने वाला है वहीं सलमान खान भी 4 महीने तक इस शो से जुड़े रहेंगे

ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है सलमान खान का फीस अमाउंट कितना है

ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि इन 4 महीनों में सलमान खान 200 करोड़ अकेले कमा लेंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान को हर हफ्ते 12 करोड़ रुपए फीस मिल रही है

सलमान बिग बॉस में वीकेंड में ही नजर आते हैं

ऐसे में हफ्ते में दो दिन शूट करने के सलमान 6-6 करोड़ रुपए लेते हैं

सलमान एक एपिसोड से 6 करोड़ रुपए कमा रहे हैं

यानी 4 महीनों में सलमान खान 200 करोड़ रुपए कमा डालेंगे