बिग बॉस 17 में इन दिनों विक्की और अंकिता अलग-अलग रह रहे हैं वहीं बीते एपिसोड में दोनों कपल को एक साथ सोने नहीं दिया गया दरअसल रुम बदलने की वजह से अंकिता, विक्की से अलग हो गई हैं अंकिता दिमाग वाले रूम में विक्की के साथ सोने के लिए आती हैं सना इन दिनों विक्की के साथ डबल बेड शेयर कर रही हैं उन्होंने खुद को एडजस्ट करने से मना कर दिया उन्होंने कहा कि वो दूसरे बेड पर शिफ्ट नहीं होंगी दूसरे घरवालों के समझाने पर भी सना नहीं मानीं जिसके बाद विक्की सना से काफी नाराज हुए आखिर में विक्की और अंकिता सिंगल बेड पर साथ में शिफ्ट हुए