सना रईस बिग बॉस के 17वें सीजन में एंटर हुई हैं

अलग फील्ड की सना बिग बॉस के घर में अभी तक काफी कंफर्टेबल नजर आ रही हैं

पेशे से वकील सना को लेकर खबर है कि घर से बाहर उनके वकालत के करियर पर खतरा मंडरा रहा है

दरअसल, सना रईस खान के बिग बॉस 17 में हिस्सा लेने पर आपत्ति दर्ज कराई गई है

सना के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट के एक वकील ने बार काउंसिल में शिकायत दर्ज कराई है

बॉम्बे हाईकोर्ट के वकील आशुतोष जे दुबे ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी

आशुतोष जे दुबे का कहना है कि सना ने बार काउंसिल के नियम का उल्लघंन किया

अगर मामले को संज्ञान में लिया जाता है तो हो सकता है कि सना की सदस्यता रद्द कर दी जाएगी

ऐसा भी हो सकता है कि इस शिकायत का असर सीधा उनके करियर पर पड़े

अगर ऐसा होता है तो क्या सना फिर वकालत नहीं कर पाएंगी?

फिलहाल सना बिग बॉस शो में तो अभी ठीक ठाक चल रही हैं