इन दिनों अनुपमा से लेकर ये रिश्ता तक कई शो हैं जो TRP में एक दूसरे से रेस कर रहे हैं

इस रेस में अब और भी शोज ऐड ऑन होने वाले हैं

इनमें इंडियन टेलीविजन का सबसे बड़ा शो माना जाने वाला बिग बॉस अपना सीजन 17 लेकर आ रहा है

रेमो डिसूजा का डांस रिएलिटी शो डांस प्लस भी टीवी पर आने वाला है

ऐसे में फैंस तो एक्साइटेड हैं पर टीआरपी पर नजर रखने वालों के लिए कॉम्पिटीशन तगड़ा होगा

यूथ के बीच में शार्क टैंक बहुत पॉपुलर है

ऐसे में इस शो के आने से तो टीआरपी इधर ही आने वाली है, शो है ही इतना पॉपुलर

7 अक्टूबर से शो इंडियन आइडल 14 भी शुरू हो चुका है

म्यूजिक लवर्स तो टेलीविजन से चिपक कर बैठने वाले हैं

झलक दिखलाजा एक बार फिर से नए सितारों के साथ कलर्स पर वापसी कर रहा है

ऐसे में झलक दिखला जा में इस बार कौन कौन से चेहरे होंगे ये जानने के लिए दर्शक भी खींचे चले आएंगे