विक्की जैन के एविक्ट होते ही अंकिता लोखंडे को सताई इस बात की चिंता

बिग बॉस 17 को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं

विक्की जैन आउट हो गए हैं

पती के एविक्ट होने की खबर सुनते ही अंकिता फूट-फूट कर रोने लगती हैं

वहीं अंकिता विक्की से कहती हैं मेरे लिए तू विनर है

तूने बहुत अच्छा खेला बिना किसी पहचान के, मुझे तुम्हारी पत्नी होने पर गर्व है

आगे अंकिता रोने लगती हैं बेबी मत जाओ

जिसपर विक्की कहते हैं अरे दो दिन रह गए हैं

इसके बाद बिग बॉस कहते हैं विक्की भईया आपकी शो की जर्नी इतने दिनों की ही थी

तभी अंकिता के पति कहते हैं इसको इतना इसलिए लग रहा है

क्योंकि मैं बाहर जाकर पार्टी करूंगा फिर अंकिता हंस पड़ती हैं

एक्ट्रेस कहती हैं नहीं, तू पार्टी नहीं करेगा मैं बता रही हूं तुझको