ईशा, समर्थ और अभिषेक शुरुआत से ही लव ट्रायंगल बनाते नजर आ रहे हैं शो में ये भी देखा गया कि अभिषेक की जगह ईशा ने समर्थ को चुना अब रिलीज हुए प्रोमो में समर्थ और ईशा के बीच भी लड़ाई देखने को मिल रही है जहां समर्थ ईशा के ऊपर गुस्से में कुछ गिरा देते हैं जिसके बाद ईशा उन्हें कहती हैं कि उनकी इन्हीं हरकतों से उन्हें दिक्कत है ईशा ये भी कह देती हैं कि अगर वो सुधरेंगे नहीं तो वो ब्रेकअप कर लेंगी जिस बात पर समर्थ परेशान होकर रोने लग जाते हैं समर्थ को परेशान देख अभिषेक उन्हें संभालने आते हैं इसे देख फैंस को ईशा और समर्थ के रिश्ते के लिए डर लग रहा है और वहीं फैंस समर्थ-अभिषेक के बीच हो रही दोस्ती के लिए भी एक्ससाइटेड हैं