विक्की जैन बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं अंकिता लोखंडे पति विक्की के एविक्शन पर काफी दुखी हुईं रोती हुई अंकिता से विक्की ने एक वादा भी किया था विक्की ने अंकिता से कहा था कि वो बाहर जाकर पार्टी नहीं करेंगे विक्की के बाहर आने के बाद उनकी पार्टी करने की तस्वीरें सामने आईं हैं विक्की जैन की ये पार्टी की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं पार्टी में विक्की के साथ बिग बॉस 17 के कुछ कंटेस्टेंट भी दिख रहे हैं विक्की की बहन खुशी ने फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं विक्की के साथ पार्टी में ईशा मालवीय नजर आ रही हैं आयशा खान और सना रईस खान भी विक्की के साथ फोटोज में नजर आईं