टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है दरअसल विक्की और अंकिता की मां बिग बॉस में उनसे मिलने पहुंचे इस दौरान विक्की की मां का असभ्य बर्ताव देखने को मिला विक्की की मां दोनों कपल के घर में झगड़े से भड़की थीं शो में सिर्फ विक्की की ही मां बोलती दिखीं उन्होंने कहा कि विक्की ने अपनी वाइफ को कितनी छूट दे दी है जब अंकिता की मां कुछ बोलने की कोशिश करतीं विक्की की मां उन्हें गुस्से के साथ चुप करा देतींं सोशल मीडिया पर यूजर्स अब इसे लेकर लगातार कमेंट कर रहे हैं यूजर्स का कहना है कि लड़के वाले अब भी सोचते हैं वो लड़की वालों के परिवार से बेहतर सोच सकते हैं