बिग बॉस 17 से विक्की जैन बाहर हो चुके हैं इसी के साथ अंकिता लोखंडे शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट में आ चुकी हैं विक्की के घर से बाहर होने के बाद अंकिता को उनपर शक हो रहा है दरअसल विक्की के बाहर जाते वक्त अंकिता ने उन्हें पार्टी ना करने के लिए कहा था इस बात पर अभिषेक और मुनव्वर ने अंकिता को छेड़ा भी था मुनव्वर और मन्नारा ने विक्की के पार्टी करने का अंदाजा लगाया इसपर अंकिता बोलीं- 'मैं घर जाकर कैमरे में सब कुछ चेक करूंगी' उन्होंने पूरे 5 दिन की फुटेज चेक करने की बात भी कही अंकिता की इस बात को सुनकर दर्शकों सहित सभी लोग शॉक्ड हो गए थे अब सब देखना चाहते हैं कि अंकिता इस बात पर कितनी खरी साबित होंगी