हाथों में हाथ डाले हिना संग गपशप करते दिखे मुनव्वर फारूकी, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर मुनव्वर और हिना की कुछ तस्वीरें, वीडियो वायरल हो रही हैं

तस्वीरों में मुनव्वर, हिना का हाथ पकड़े बातें करते दिखें

दोनों की ये फोटो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं

हिना के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने येलो हुडी पहनी थी

साथ में हिना ने स्काई ब्लू जीन्स पेयर कर सनग्लास और कैप भी कैरी की

वहीं ब्लैक टीशर्ट और जीन्स में मुनव्वर भी काफी डैशिंग लुक में नजर आए

इस दौरान दोनों काफी क्लासी लग रहे थे

ये तस्वीरें मुंबई एयपोर्ट की हैं

दरअल, जल्द ही हिना-मुनव्वर एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं