बिग बॉस 17 में एंटरटेनमेंट का डेली डोज जारी है घर के सभी सदस्यों के असली चेहरे जनता के सामने आ रहे हैं हाल ही में यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने बिग बॉस पर आरोप लगाया था अनुराग का आरोप था कि केवल टीवी कलाकारों को ही शो में दिखाया जा रहा है वहीं, तहलका भी अनुराग की बात से राजी हुए इसके बाद बिग बॉस ने अनुराग को बात करके समझाया बिग बॉस ने कहा कि शो में किसी के साथ ऐसा नहीं किया जाता साथ ही अनुराग पर ही बिग बॉस ने निशाना साधते हुए तंज कसा बिग बॉस ने कहा कि एक गंदी मछली पूरे तालाब को गंदा करती है इशारे-इशारे में बिग बॉस ने अनुराग को गंदी मछली कह दिया